हस्सान सईद खान को पोस्ट ग्रेजुएट तक शिक्षा व अन्य कोर्स करवाने कोर्स ज़िम्मेदारी हमारी: मौलाना यासूब अब्बास
संवाददाता: वफ़ा अब्बास रिज़वी
पिहानी (हरदोई) राष्ट्रीय अध्यक्ष शिया नेशनल फ्रंट भारत/शिया पर्सनल लॉ बोर्ड भारत के महाचसिव शिया धर्म गुरु मौलाना यासूब अब्बास ने जनपद हरदोई के पिहानी कस्बे के रहने वाले सईद मुख़्तार के पुत्र हस्सान सईद खान जो ताहिर पब्लिक स्कूल पिहानी में कक्षा आठ के छात्र रहे हैं। इन्होंने बचपन से ताहिर पब्लिक स्कूल पिहानी में शिक्षा प्राप्त की है इनके छोटे भाई मोहम्मद सईद अभी इसी स्कूल में आठवीं की शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। ज़िला अध्यक्ष शिया नेशनल फ्रंट हरदोई शौज़ब हसन ज़ैदी के अथक प्रयासों से हस्सान सईद खान के हाईस्कूल की शिक्षा पूर्ण करने के बाद पोस्ट ग्रेजुएट तक शिक्षा य अन्य कोर्स कराने के लिए। हस्सान सईद खान ने मौलाना मिर्ज़ा यासूब अब्बास और उनके पिता स्वर्गीय मोहम्मद अतहर मिर्ज़ा स्केच हैंड पेंटिंग बना कर उनके खिदमत में पेश किया जिससे मौलाना यासूब अब्बास अधिक प्रभावित होकर शौज़ब हसन ज़ैदी से बोले इस बच्चे को हाईस्कूल करने के बाद आप इसी तत्काल अपने साथ लखनऊ लाएं ये जो भी पढ़ाई करना चाहेगा हम वो करवाएंगे। अय्यामे आजाये फ़ातमी में मोहम्मद अली कुली के इमामबाड़े बब्बे मिया के फाटक बड़ी पिहानी में मजलिस पढ़ने आये लखनऊ से मौलाना यासूब अब्बास ने शौज़ब हसन जैदी के आवास पर हुई एक छोटी सी मुलाकात की जिसमे अनिल प्रधान प्रदेश सचिव ज़िला प्रभारी हरदोई मिशन सुरक्षा परिषद अनिल कुमार जी ने फूलों का गुलदस्ता दे कर शिष्टाचार भेंट की 2022 के चुनाव पर विशेष रूप से चर्चा हुई एखलाक हुसैन (रज्जन), जीशान ज़ैदी, अमन मिर्ज़ा, अहमद ज़ैदी, मोहम्मद रज़ा, आफाक हुसैन, लईक खान, जियो मियां व अन्य लोग मौजूद रहे