*मैगलगंज में गुरुनानक देव एकेडमी का हुआ भव्य शुभारंभ*

मैगलगंज (खीरी) –  उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर (खीरी) के मैगलगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सदरपुर में सीबीएसई पाठ्यक्रम से गुरुनानक देव एकेडमी का शुभारंभ हुआ। एकेडमी का शुभारंभ सन्त बाबा लखबीर सिंह के कर कमलों के द्वारा किया गया।

गुरुनानक देव एकेडमी का शुक्रवार को सन्त बाबा लखबीर सिंह जी ने भव्य उद्घाटन किया। इस मौके पर स्कूल प्रबंधक जसपाल सिंह ने कहा कि शिक्षा से ही समाज में बदलाव हो रहा है। कहा कि एजुकेशनल इनवेस्टमेंट का लाभ सीधे लोगों को मिल रहा है। इस तरह के पिछड़े इलाके में पब्लिक स्कूल खोलना बड़ी बात है। यहां के छात्रों को इसका लाभ मिलेगा। इस मौके पर औरंगाबाद के नवाब सैय्यद कल्बे हसन अब्बास ने कहा कि सबको शिक्षा मिलनी चाहिए। शिक्षा हर व्यक्ति का अधिकार है।

इस मौके पर विधानसभा मोहम्मदी से भाजपा विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह भी पहुँचे व स्कूल प्रशासन की सराहना की।

उद्धघाटन में पहुँचे कस्ता विधानसभा के पूर्व विधायक सुनील कुमार भार्गव उर्फ लाला ने कहा कि तरह के पिछड़े इलाके में स्कूल खुलने से ज्यादा से ज्यादा लोगों का इसका लाभ मिलेगा।

इस मौके पर स्थानीय जनता के साथ सरदार जोग सिंह, मैहर सिंह, सुखविंदर सिंह, पूरन सिंह, मैगलगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार राय अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

स्कूल के प्रबन्धक जसपाल सिंह व संचालक मैहर सिंह ने आए हुए सभी लोगो का आभार व्यक्त किया।

 

*एक्शन मीडिया न्यूज़ लखीमपुर खीरी से कैमरामैन फारूक हाशमी व सहयोगी सईद खान के साथ संवाददाता गोपाल कृष्ण मिश्रा की रिपोर्ट*

अपना गाँव अपना शहर उत्तर प्रदेश