केबीसी 11 में कल 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती के अवसर पर कर्मवीर स्पेशल एपिसोड प्रसारित किया गया था जिसमें अमिताभ बच्चन ने अपना दर्द बयां किया। दरअसल, अमिताभ बच्चन ने इंदौर म्यूनिसिपल कोर्पोरेशन के कमिश्नर आशीष और सुलभ इंटरनैशनल के फाउंडर डॉ बिदेश्वर पाठक से दांत से जुड़ा एक सवाल पूछा।
सवाल का सही जवाब देने के बाद अमिताभ बच्चन ने दांत से जुड़ी हुई समस्या के बारे में बताया। अमिताभ बच्चन ने बताया कि हमारे पीछे के दांत जिसे हम दाढ़ कहते हैं उसमें तकलीफ हो गई थी। दरअसल, दाढ़ खाना चबाने का काम करती है। हमें इसकी कई बार समस्या हो चुकी है जिसके चलते खाने-पीने में काफी दिक्कत होती है।
आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन ने गांधी जयंती के मौके पर स्वच्छता को लेकर कई बातें कहीं। उन्होंने एपिसोड के शुरुआत में गांधी जी पर एक कविता भी सुनाई। उन्होंने कहा कि ‘गांधी को अगर समझना है तो खुद गांधी बनकर देखो’। आपको बता दें कि भारत में स्वच्छ भारत अभियान चल रहा है।