RBI ने घटाई ब्याज दरें लेकिन शेयर बाजार हुआ लाल, Sensex में 218 अंकों की गिरावट

RBI ने घटाई ब्याज दरें लेकिन शेयर बाजार हुआ लाल, Sensex में 218 अंकों की गिरावट

भारतीय रिजर्व बैंक के शुक्रवार को द्विमासिक मौद्रिक नीति में रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की लेकिन शेयर बाजार पर इसका पॉजिटिव असर नजर नहीं आया। नीतिगत दरों में घोषणा के बाद सेंसेक्स 218.70 अंकों की गिरावट के साथ 37,888.17 और निफ्टी 72.50 अंक लुढ़ककर 11,241.50  पर  कारोबार कर रहा है। 

आज सुबह शेयर बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुआ।  सेंसेक्स 250 अंक से अधिक चढ़कर खुला। इसकी प्रमुख वजह बैंकिंग और वित्त क्षेत्र की कंपनियों के शेयर में बढ़त हासिल होना है। अभी सेंसेक्स 174.19 अंकों की तेजी के साथ 38,281.06 और निफ्टी 39.75 अंकों की बढ़त के साथ 11,354.30  पर कारोबार कर रहा है।

बीएसई का 30 कंपनियों का शेयर सूचकांक 258.60 अंक यानी 0.68 प्रतिशत बढ़कर 38,365.47 अंक पर चल रहा है। इसी तरह निफ्टी 70 अंक यानी 0.62 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,384 अंक पर बना हुआ है।

सेंसेक्स में शामिल येस बैंक, इंडसइंड बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, वेदांता, एचडीएफसी, हीरो मोटोकॉर्प, टाटा स्टील और एचडीएफसी बैंक के शेयर में 5.52 प्रतिशत तक की बढ़त देखी गयी।

टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल, एचसीएल, पावरग्रिड, एलएंडटी और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर 1.18 प्रतिशत तक नीचे चल रहे हैं। बृहस्पतिवार को सेंसेक्स 38,106.87 अंक और निफ्टी 11,313.10 अंक पर बंद हुआ थे। 

व्यापार